Food Business Idea: To live like the rich, start this unique food related business.
Food Business Idea: प्रत्येक आदमी अमीरों की तरह अपनी जिंदगी जीना चाहते है लेकिन इसके लिए नौकरी करना काफी नही है। बल्कि बिजनेस करके ही एक अच्छी जिंदगी जीने का माध्यम है। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां मैने आपके लिए एक अनोखा बिजनेस आइडिया प्रस्तुत किया है जो कि फूड से जुड़ा हुआ है। आपको बता दे कि बिजनेस को बहुत ही कम लोगो द्वारा संचालित किया जा रहा है ऐसे में आप इसे करके आसानी से सफलता अर्जित कर पाएंगे।
यदि आप भी अपना जीवनयापन सरलता से विलासिता के माहौल के अनुसार जीवनयापन सरलता से विलासिता के माहौल के अनुसार अपनी जिंदगी व्यतीत करना चाहते है तो यहां पर दिया गया बिजनेस आइडिया आपके लिए बेहद हेल्पफुप रहेगा। जिसे करके आप आसानी से सफल हो सकते है और लोगो का पेट भर सकते हो। बिजनेस आइडिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आप पूरा अवश्य पढ़े।
Food Business Idea: शुरू करे खीर का व्यवसाय
जी हां मित्रों आपने सही पढ़ा हम आपको खीर बनाने का बिजनेस करने की में सलाह दे रहे हैं। आप ही देखिए क्या आपने देखा है कि समोसे, कचोरी की तरह हर जगह में खीर का व्यवसाय किया जाता है जाहिर सी बात है नही! अब आप बताए खीर खाना किसको पसंद नही है अतः घर भी खीर किसी विशेष उत्सव या खास पल के दिन ही बनती है। ऐसे में बहुत दिनों तक हम खीर खाने के लिए उतावले होते रहते है।
ऐसे में खीर का व्यवसाय करना उचित रहने वाला है। आप लोगो को अलग अलग तरह की खीरआप लोगो को अलग अलग तरह की खीर बनाकर खिला सकते है। अर्थात ऐसी खीर का अविष्कार करना है जिसे घर पर बनाना बिलकुल जटिल या असंभव हो। फिर देखना आपके बिजनेस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक पाएगा।
कैसे शुरू करे यह बिजनेस
खीर का बिजनेस करने के लिए सबसे पहले आपको स्वादिष्ट खीर बनाने की कला आनी चाहिए। फिर शुरुआत में एक छोटी सी दुकान की आवश्यकता पड़ेगी। अन्यथा आप ठेले से अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते है, बस आपको शर्माना नही है।
इसके बाद खीर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री जैसे कढ़ाई, करछी, गैस चूल्हा, चावल, दूध, केसर, शक्कर, किस्मिश, काजू आदि की व्यवस्था कर ले।
बेस्ट क्वालिटी के दूध के लिए आप स्वयं ही फैंस या गाय का पालन कर सकते है। इस तरह आप अपने इस छोटे से कारोबार की शुरुआत कर सकते है।
आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि इस व्यवसाय में आपको खीर का स्वाद बेहतरीन रखना है। आप धीरे धीरे खुद का रेस्टिरेंट भी खोल सकते है। जिसमे सिर्फ खीर ही मिलेगी।
प्रोडक्शन बिजनेस आइडिया: बिना खर्चे के साथ शुरू करें ये प्रोडक्शन, एक बार होगी 10 हजार की कमाई
खीर के व्यवसाय ने कितना करना होगा निवेश
अब दोस्तो किसी भी बिजनेस में फंड की आवश्यकता अवश्य पड़ती है, ठीक इसी प्रकार इस बिजनेस में भी सामानों के सेटअप के लिए कुछ पैसों का निवेश करना होगा। गैस, ठेला, रॉ मैटेरियल, कढ़ाई, कर्छी, आदि सभी को खरीदने के लिए आपको 50 हजार का खर्चा करना पड़ेगा।
कितनी होगी कमाई
खीर बनाकर बेचने के व्यवसाय में आप शुरुआत में 1 हजार से 1500 रूपए हर दिन कमा सकते हो। आपको एक प्लेट खीर अपने ग्राहक को 10 रूपए में बेचना है, जिसमे लागत 5 रूपये भी आयेगी। इस तरह आप एक दिन में आसानी से 200 से 300 प्लेट खीर बनाकर ग्राहक को सर्व कर दोगे।
इस तरह 5 रूपए के प्रॉफिट मार्जिन के अनुसार आपकी शुद्ध कमाई प्रतिदिन 1500 रूपए होने लगेगी। आप भविष्य में अपना रेस्टुरेंट ओपन कर सकते हो। इसके बाद तो आप दिन में 5 से 10 हजार रूपये तक कमा सकते हो। बस आपको अपनी खीर फेमस करनी है।